जामताड़ा जिला जेबीकेएसएस कमेटी ने बड़जोड़ा पंचायत के बूढ़ीपाड़ा के 15 आदिवासी सखी मंडल दीदी को लेकर पहुंचे उपायक्त के पास ,उपायक्त ने सोमवार तक समय दिया है
*जामताड़ा सादर हॉस्पिटल में 2019 से लगातार 15 सदस्य सखी मंडल के द्वारा जामताड़ा हॉस्पिटल में मरीज को खाना और देख रेख करने के लिए 2019 में तत्कालीन जिला उपायक्त के द्वारा 5 साल का टेंडर निकाला गया था 15 सदस्य का सखी मंडल दीदी को चयनित किया गया था किचन में कार्य के दौरान हॉस्पिटल के सुपरवाइजर रितेश सिंह अपने चार-पांच साथी को लेकर अचानक किचन और बेडरूम में चले आते हैं विरोध करने पर हमें जाति सूचक का गाली देते हैं और लगातार हम लोगों को टॉर्चर किया जा रहा है रितेश के द्वारा 20% पैसा का मांग करते रहते हैं जब हम लोगों ने पैसा नहीं दिया तो 02/02/2024 को रितेश के द्वारा हम लोगों को बोला की रविवार तक काम करो फिर कामम से निकाल जाना और हम लोगों को 6 महीने से पेमेंट भी नहीं मिला है एक मैरिज का ₹100 प्रतिदिन के हिसाब से प्रतिदिन 100 से ज्यादा मरीज का खाना खिलाते हैं हम लोग आदिवासी है हम लोग गरीब है इसलिए हम लोगों को परेशान किया जा रहा है इसी कार्य से मेरा घर परिवार भी चलता है अब हम लोग कहां जाएंगे*
*अकबर अंसारी ने कहा हमारे आदिवासी बहन को परेशान करोगे तो उसे अकबर अंसारी बर्दाश्त नहीं करेंगे जमीन हमारा और काम बाहरी करेंगे हमारे आदिवासी व आज 5 साल से लगातार सदर हॉस्पिटल जामताड़ा में कार्य कर रहे हैं किसी भी हाल में हमारे आदिवासी बहन को अगर निकल गया तो पूरे जेबीकेएसएस के और से जामताड़ा को जाम कर दिया जाएगा*
*जमीन हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा*
*मंतोष महतो ने कहा कि जमीन हमारा तो काम हमारे जिले के बहन करेंगे बिहार से आकर हमारे ही बहन को निकालोगे तो जेबीकेएसएस चुप नहीं रहेंगा अगर हमारे बहन को निकलोगे तो जिला कंबाइंड के समक्ष उग्र आंदोलन होगा ओर धरना भी देंगे*
*मोके पर:-सखी मंडल सुचित्रा हांसदा,महामति सोरेन,लीलमुनि मरांडी,मंजू किस्कू,आगोमनी किस्कू,आतोषि हांसदा,आलादी देवी,मायनो किस्कू,सुधामुनि हेम्ब्रम, जेबीकेएसएस केंद्रीय युवा सचिव मन्तोष महतो ,केंद्रीय महासचिव मो अज़हर, संथाल परगना संगठन मंत्री सफीक अंसारी,मूरशेद अंसारी,कृष्णा टुडू ,चक्रधारी चौधरी,रविंद्र हेम्ब्रम,यूसुफ अंसारी,राहुल महतो ओर तमाम क्रांतिकारी साथी गण उपस्थित थे*