बहरागोड़ा प्रखंड के एन एच से झाटियाशोल तक सड़क जर्जर
बहरागोड़ा प्रखंड के झाटियाशोल से मानखंदा चौक होते झरिया मोड़ एनएच तक जाने वाली सड़क विगत कई साल से बदहाली का दंश झेल रही है. सड़क पर बड़े बड़े गड्डे व पत्थर निकल आए हैं. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क से गुजरती हुई कोई गांव मधुआबेड़ा, कुलियंक, राधा नगर, गोहालडीही, चड़कमारा, शिकारीशाई, डिंगाशाई के लोग इस सड़क से आना जाना करते हैं. गांव के ग्रामीणों ने बताया की सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि इस पर पैदल चलने भी मुश्किल हो गया है
सड़क पर नुकीले पत्थर उभर आए हैं. इस सड़क पर साइकिल और मोटर साइकिल से चलना खतरों से खाली नहीं है. इस सड़क में कई स्कूल के छात्र-छात्राएं चौरंगी एवं बहरागोड़ा आना जाना करते हैं. विद्यार्थियों को साइकिल से विद्यालय जाने में भी परेशानियां उठानी पड़ती है, आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस इलाके की यह एक प्रमुख सड़क है. ग्रामीण कई साल से इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक इस दिशा में पहल नहीं की गई है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है.