आज दिनांक 30.01.2024 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय ,गोड्डा श्री जिशान कमर के द्वारा विकसित भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई की हम अपने जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग का निदान करना आसान है, और इसका ईलाज संभव है। हम कुष्ठ रोग के सभी मामलों को यथाशीघ्र खोजने के लिए सभी प्रयास करेंगे और हम जिले में उपलब्ध सभी संभावित संसाधनों का उपयोग करेंगे। साथ ही, हम कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं करेंगे और दूसरों को भी करने की अनुमति नहीं देंगे। हम व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के खिलाफ कलंक और भेद-भाव को समाप्त करने के लिए काम करेंगे और उन्हें मुख्य धारा में लाने में योगदान देंगे। हम सभी “कलंक को समाप्त करने, गरिमा को अपनाने” के लिए “कलंक और भेद-भाव के प्रति शून्य सहिष्णुता” की प्रतिज्ञा करते हैं ।*
*ज्ञात हो की जिले में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर गोड्डा जिले में दिनांक 30/1 /2024 से 13/2/2024 तक कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,उक्त अभियान के तहत् माइक्रो प्लान के अनुसार एएनएम सीएचओ एवं साहिया द्वारा प्रखंड स्तर पर सभी गांव एवं स्कूलों में ग्राम सभा कर ग्रामीण एवं बच्चों को कुष्ठ रोग के विषय में जानकारी देते हुए समाज में फैले हुए भ्रांतियां को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं ।इस कार्यक्रम में प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग एवं पी आरआई मेंबर द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है । वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023 -24 में दिसंबर 2023 तक कल 620 कुष्ठ मरीज चिन्हित किए गए हैं कुष्ठ मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है एवं सरकार द्वारा एमसीआर चप्पल एवं सेल्फ केयर किट मुफ्त में दिया जाता है गोड्डा जिले में विगत 10 वर्षों में से कोई विकलांगता के मरीज नहीं मिले हैं क्योंकि सही समय पर कुष्ठ के मरीजों का इलाज किया जा रहा है ताकि कोई विकलांगता नहीं हो गोड्डा जिले में अभी तक 60 कुष्ठ मरीजों का मुफ्त में ऑपरेशन करा कर विकलांगता को ठीक कर दिया गया है ऐसे मरीजों को सरकार द्वारा मुफ्त में ₹8000 भी दिया जाता है।*
*मौके पर पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री नाथू सिंह मीना, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा श्री धीरज कुमार ठाकुर,सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।