गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पोड़ैयाहाट में हो रहा है आंखों का निशुल्क इलाज
पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन में आंखों के सफल इलाज हेतु समीपवर्ती राज्यों के लोग भी शिविर में पहुंच रहे हैं।आंखों के समस्याओं से हो रहे हैं लाभान्वित।
*इम्पैक्ट इण्डिया फाउंडेशन द्वारा लाइफ लाइन प्रोजेक्ट के तहत् बिड़ला फाउंडेशन, भारतीय रेल एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में झारखण्ड सरकार एवं जिला प्रशासन गोड्डा के सहयोग से निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधा से लैस “लाइफ लाइन एक्सप्रेस” ट्रेन के अंदर चल रहा है। 27 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले उक्त शिविर में समाचार प्राप्त होने तक आंखों से सम्बंधित लगभग 150 से अधिक मरीजों के द्वारा निबंधन कराया गया था। रेडक्रॉस गोड्डा से अखिल कुमार झा, प्रीतम एवं शशि कुमार मांझी ,शिविर में अनुमंडल कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी ने अपनी सेवा दी। आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री फुलेश्वर मुर्मू के द्वारा ओपीडी, प्री ओपीडी एवं पोस्ट ओपीडी का मुआयना कर सेवा में प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया और व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जाहिर की। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि गोड्डा के पोड़ैयाहाट स्टेशन पर तीसरी बार लगे इस कैम्प में देश के सुप्रसिद्ध अनुभवी चिकित्सकों एवं शल्य चिकित्सकों द्वारा विभिन्न चरणों में आंख, कान, कटे होंठ, स्त्रियों के स्तन एवं गर्भाशय कैंसर की निःशुल्क जांच, परामर्श, इलाज, चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा की जा रही है। मरीजों के एक सेवादार के साथ निःशुल्क आवासन सुविधा के साथ -साथ उन्हें निःशुल्क भोजन, दवाइयां, चश्मा एवं श्रवण यंत्र भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में आगामी 01फरवरी 2024 तक आँख की जांच एवं आंखों का ऑपरेशन आगामी 2 फरवरी तक की जाएगी जबकि 03 से 7 फरवरी 2024 तक कान संबंधी समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में गोड्डा के सभी 9 प्रखंड के अलावा निकटवर्ती बिहार के बांका एवं भागलपुर जिला से भी मरीज बड़ी संख्या में आकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।