बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत +2 कन्या उच्च विद्यालय, दुमका कुमार में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता से पूर्व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर ने सभी को “बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं” के बारे में शपथ दिलाई – मैं, भारत का नागरिक, आज यह शपथ लेता / लेती हूँ कि मैं लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है, उस मानसिकता का त्याग करूगां/ करूगीं। जिससे यह सुनिश्चित हो कि लड़कियां जन्म लें, उन्हें समान प्यार व शिक्षा मिलें और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिलें।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी आने वाले कल का भविष्य हैं। छात्राएं अपने उद्देश्यों को ना भूले, मन लगाकर पढ़ाई करते हुए आगे बढ़े। लक्ष्य को प्राप्त करने में तमाम कठिनाइयां आती है, उनसे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। खेल एक ऐसी विधा है, जिसके जरिए खिलाड़ी न सिर्फ अपना नाम रोशन करता है बल्कि वह पूरे देश प्रदेश का नाम रोशन करता है।
बालिकाओं की दौड़ के साथ खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया। प्रतियोगिता में 200 मीटर व 100 मीटर की दौड़, लॉन्ग जम्प, कब्बडी, रस्सी खींच, फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार, जिला समाज कल्याण कार्यालय से सुधाकर केसरी, विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।