दुमका पुलिस की आम जनता से अपील..
*दुमका पुलिस जिले वासियों से अपील करती है कि, आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर किसी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने / ठेस पहुंचाने वाले संदेश / अप्रमाणिक जानकारी / भ्रामक मैसेज/तस्वीर/वीडियो इत्यादि सोशल मीडिया यथा-Twitter (X) / Facebook / Instagram / YouTube / Reels आदि पर पोस्ट/अपलोड/शेयर ना करें ताकि जिले में शांति व्यवस्था / विधि व्यवस्था भंग ना हो।*
*दुमका पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है, उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।*
*दुमका जिला में सामाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करें। किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अविलंब डायल 100/112 या 9934735452 (कंट्रोल रूम प्रभारी) पर नजदीकी थाना ओपी को दें।*
*दुमका पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।*
*अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) दुमका-9470591002*
*अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (जड़मुंडी) दुमका-9470591006*
*पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), दुमका-9470591003*
*थाना प्रभारी (नगर)-9470591008*
*थाना प्रभारी (मुफस्सिल)-9470591021*
*सामाजिक अनैतिक एवं अपराधिक कृतियों से दूर रहे क्योंकि आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं।*
*पुलिस अधीक्षक दुमका।*