आज दिनांक 21 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 (15 जनवरी से 14 फरवरी) के अवसर पर जिला के बस पड़ाव में वाहन चालकों के स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया।
*जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज सड़क सुरक्षा टीम और हेल्थ विभाग की टीम के सहयोग से बस पड़ाव पर वाहन चालकों के स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। इस दौरान वाहन चालकों का शुगर परीक्षण, नेत्र परीक्षण, कलर ब्लाइंडनेस और ब्लड प्रेशर टेस्ट किया गया। परीक्षण के दौरान लगभग 50- 60 वाहन चालकों का शुगर परीक्षण, नेत्र परीक्षण, कलर ब्लाइंडनेस और ब्लड प्रेशर टेस्ट किया गया। इसमें जिन चालकों का ब्लड प्रेशर बढ़ा मिलने पर दवा खाने के साथ ही आराम करने के कहा गया है।