उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज सिदो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड जामताड़ा का निदेशक पर्षद की आहूत बैठक संपन्न
समिति के सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न बिंदुओं पर हुई समीक्षा
आज दिनांक 19.01.2024 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज सिदो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड जामताड़ा का निदेशक पर्षद की बैठक आहूत की गई।
बैठक के क्रम में समिति के सुदृढ़ीकरण के लिए व्यय बजट की स्वीकृति एवं हिस्सा पूंजी, अंकेक्षण कराने हेतु अनुमोदन, लैंपेसों से वनोपज एवं कृषि संबंधी कार्ययोजना सदस्यता वृद्धि, नए सदस्यों के सदस्यता संबंधी आवेदन के अलावा समिति के कार्यालय संचालन हेतु कर्मियों एवं सामग्रियों की आवश्यकता एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने चालू वितीय वर्ष में सहकारी समितियों (लैम्प्स/पैक्स) को छोड़ कर मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं कम्प्यूटरीकरण के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया।
उन्होंने कहा कि कार्यालय उपयोग हेतु कम्प्यूटर सेट, लैपटॉप, उपस्कर, स्टेशनरी आदि सामग्रियों की खरीदारी जेम पोर्टल से क्रय करेंगे। वहीं बैठक में समिति से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कीर्तिबाला लकड़ा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार,जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चंद्रजीत खलको, जिला उद्योग केंद्र मैनेजर श्री प्रल्हाद कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।