सबकी योजना सबका विकास के तहत बाबूपुर पंचायत भवन में विशेष ग्रामसभा का हुआ आयोजन
कुंडहित (जामताड़ा): पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड के बाबूपुर पंचायत भवन के सभागार में मुखिया एमेली सोरेन के अध्यक्षता में सबकी योजना सबका विकास अभियान के अंतर्गत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।मौके पर पंचायत सचिव चंचल दास ने उपस्थित ग्रामीणों को मनरेगा सहित विभिन्न संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। ग्राम सभा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए जीपीडीपी 2024 हेतु मनरेगा योजना अंतर्गत गार्डवाल, सिंचाई नाली, सिंचाई कूप, पशु शेड, तालाब निर्माण, तालाब मरम्मती आदि योजनाओं का चयन किया गया। साथ ही पीएम आवास, पेंशन, ग्राम संगठन भवन, एलपीजी गैस, शौचालय, पीसीसी सड़क आदि योजनाओं का भी चयन की किया गया। मौके पर रोजगार सेवक ,वार्डसदस्य,जलसहिया फेसीलेरट दीदी, सखी मंडल दीदीयाओ के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे।