राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिला परिवहन कार्यालय, जामताड़ा एवं लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के सौजन्य से आज दिनांक 17.01.2024 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 (15 जनवरी से 14 फरवरी) के अवसर पर जिले के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद ज्योति मिंज ने सड़क सुरक्षा के बारे में बच्चों को बताया। लाल बत्ती, जेब्रा क्रॉसिंग, फुटपाथ आदि के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों से सड़क पर पैदल अथवा साइकिल चलाते समय अपनी बाईं ओर चलने हेतु कहा। वहीं किशोर बच्चों को बाइक या स्कूटी चलाने से मना किया उन्होंने कहा कि यह सुरक्षित भी नहीं है और नियम के विरुद्ध है। बिना लाइसेंस के दोपहिया या चार पहिया वाहन नहीं चलाना है। इसके अलावा बच्चों से कहा कि अपने घरों में जाकर अपने माता पिता एवं अभिभावक को भी बताएं की सड़क पर गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनना है, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना है, यह नियम है। उन्होंने शिक्षकों से भी बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। सड़क सुरक्षा की टीम के द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई।
इस मौके पर प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जिला सड़क सुरक्षा टीम के कर्मी श्री माज आलम,एवं शिक्षकगण आदि मौजूद रहे।