सोहराय पर्व मनाने डॉ इरफान अंसारी पहुंचे बड़ा बेवा, हजारों की संख्या में उमड़े लोग
जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी रविवार को सोहराय पर्व मनाने बड़ा बेवा पहुंचे जहां आसपास के ग्राम पर्वतपुर नयाडीह नुरगी छोटा बेवा से लगभग हजारों की संख्या में लोग उमड़े। विधायक जी ने समस्त झारखंड वासियों को सोहराय की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मौके पर विधायक ने कहा कि पिछले दिनों पुरनीघाटी की घटना को भाजपा वाले ने जानबूझकर एक साजिश के तहत गलत रंग देने का प्रयास किया जो सरासर गलत है। हत्यारा कभी भी किसी जाति का हितेषी नहीं हो सकता यह बात समझने की जरूरत है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है बीजेपी वाले जात-पात का रंग घोलकर आपस में लोगों का लड़ाने का काम कर रहे हैं। भाजपा वाले को कोई भी मतलब नहीं की हत्या किसने की, उन्हें बस राजनीति करना है। परंतु मैं साफ कर देना चाहता हूं कि जिसने भी हत्या को अंजाम दिया है वह जल्द सलाखों के पीछे होगा। दोषी किसी भी हाल में नहीं बक्शा जायेगा। आगे विधायक जी ने कहा कि भाजपा वाले दिशुम गुरु शिबू सोरेन और गरीबों के मसीहा फुरकान अंसारी के परिवार को नहीं पचा पा रही है। जानबूझकर समय-समय पर झूठ सच कर छवि को धूमिल करने का प्रयास करते रहते हैं। मैं जब से यहां का विधायक बना हूं भाजपा वाले दिन रात मेरे खिलाफ साजिश रचते रहते हैं और झूठे केस मुकदमे कर फसाने का काम करते हैं। परंतु मैंने कहा है की जो सच के रास्ते में चलता है उसका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता। जामताड़ा की जनता ने मुझे भरोसी और उम्मीद से अपना जनप्रतिनिधि चुना है जिस पर मैं लगातार बेहिचक और निडर होकर आगे बढ़ रहा हूं और उनके विश्वास को जीतने का काम कर रहा हूं। मैंने कभी भी जात पात नहीं किया और निस्वार्थ होकर सभी धर्म का काम कर रहा हूं। मेरी लोकप्रियता देख बीजेपी वालों के पेट में दर्द होता है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर भाजपा वालों को मुँह तोड़ जवाब देगी। आगे विधायक जी ने बढ़ते ठंड को देखते हुए लगभग 2500 कंबल का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया। विधायक जी ने सभी को सम्मानित किया और सोहराय की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।मौके पर नयाडीह मुखिया जलधर मरांडी, रविंद्र मरांडी, हीरालाल मुर्मू, राजेंद्र, शब्बीर अंसारी, दाऊद अंसारी, हराधन महतो, टिंकू महतो, अत्ताउल्ल अंसारी, संतोष मरांडी, सुभान अंसारी, संजीत मुर्मू, दिलीप हेंब्रम, बबलू,रवि लाल, किशन महतो, संदीप टुडूसहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।