जामताड़ा :
सदर प्रखंड के पियासोला गांव के खेल मैदान में चल रहे सात दिवसीय पियासोला प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को मिहिजाम आमबगान 11 बनाम पियासोला सितारा 11 के बीच खेला गया। फाइनल खेल का उद्घाटन रविवार को जामताड़ा झामुमो जिला अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम एवं जामताड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरूआत किया। वही क्लब के सदस्यों ने माला पहनाकर वह पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। बता दे की फाइनल मुकाबला का मैच सितारा 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। और 10 ओवर में 06 विकेट खोकर 94 रन बनाए।वही लक्ष् का पीछा करते हुए 10 ओभर में महिजाम आमबगान 11 ने 88 रण ही बना पाया। जिससे यह मैच 6 रण से पियासोला सितारा 11 ने जीता कर पीपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। मौके पर श्यामलाल हेम्ब्रम और हरिमोहन मिश्रा ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कार देकर सम्मान किया। मौके जे एम एम जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सभी टीम के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। विजेता टीम के साथ सभी टीमों को बधाई देता हूँ। वहीं पत्रकारों से बात करते हुवे हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि आज सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में सितारा इलेवन टीम ने जीत हाँसिल किया है, इसके लिए उन्हें बधाई देते हैं वहीं उपविजेता टीम ने भी बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है। मुझे विश्वास है कि यहां के खिलाड़ी राज्य स्तर तक पहुँच कर परचम लहरायेंगे। वही खेल को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रयास रत है।
मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा अंसारी,जिला महा सचिन विमल भैया, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनवर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी, किंकर राय,दुलाल मंडल,अजीम अंसारी,कुदुष अंसारी,प्रो हुसैन अंसारी,कमेटी के अध्यक्ष लियाकत अंसारी, सबीर अंसारी,सदाम अंसारी,मनोज मंडल, उत्पल मंडल,राजेश किस्कू,अख्तर अंसारी,निजाम अंसारी,मिराज अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।