जमशेदपुर, दिनांक: 14 January 2024
आज, ग्राम – बेड़ाढीपा हरहरगुट्टू, पूर्वी घाघीडीह पंचायत, जमशेदपुर प्रखंड में प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष – काशिफ रजा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा – मज़हर ख़ान, और जिला सचिव युवा – अजंगक्या बिरुवा युवा महा सचिव जिब्रन आज़ाद की मौजूदगी में ‘ जमशेदपुर प्रखंड कमेटी युवा मोर्चा’ का गठन किया गया है। इसमें जुगनू लेयाँगी (प्रखंड अध्यक्ष), अभि सामड (सचिव), विकास सिंह कुंटिया (महासचिव), बेस देवगम (संगठन सचिव), हैप्पी दास (मीडिया प्रभारी), सरद गागराई (मिडिया प्रभारी) चुने गए हैं।
सक्रिय सदस्यों में अमर सिंह बिरुवा, राशिका बारी, विशाल हेमब्रोम, रितिक सोय, अंकित, हबील आईद, आयुष करकेटा, आयुष सोय, राजू लोहार, रकाल लोहार, राकेश बानरा, विकास रुईटू, सावन पात्रों, मनोहर लोहार, सन्नी लोहार, बेगकट बानसिंह, आदि उपस्थित रहे।
इस समृद्धि भरे कार्यक्रम ने समुदाय के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हम उम्मीद करते हैं कि इस प्रयास से प्रखंड क्षेत्र की समृद्धि में सहायक होगा।