स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती की ओर से रविवार को दोमुहानी स्थित नदी तट सहित भुईयांडीह पांडेय घाट और बारीडीह के स्थित भोजपुर घाट पर नदी पूजन कर स्वर्णरेखा महोत्सव मनाया गया. विधि-विधान से नदी की पूजा की गई और आरती उतारी गई. विधायक सरयू राय ने बताया कि स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्णरेखा महोत्सव का कार्यक्रम विगत 18 वर्षों से मनाया जा रहा है. स्वर्णरेखा नदी की सफाई के लिए ट्रस्ट की ओर से निरंतर प्रयास किया जाता रहा है. 2006 से यह प्रारंभ हुआ था, फिर भी नदी अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है. अब नदी को पांच भागों में बांटकर साफ-सफाई करने की योजना है. सोमवार को गांधी घाट में एक गोष्टी रखी गई है. इसमें नगर, नदी और नागरिक विषय पर चर्चा होगी, ताकि शहर के लोग अपना-अपना दायित्व समझे और नदी को साफ रखने में पहल करें. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय, सुबोध श्रीवास्तव पर्यावरण प्रेमी, प्रबुद्ध लोग, छात्र, युवा और महिलाएं शामिल थीं.