ईजरप्पा ने अमृत भारत एक्सप्रेस के चालक-संरक्षक का किया स्वागत
13434 डाउन मालदा टाउन बेंगलुरू अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री-सह-प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आग्रह पर रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव के द्वारा पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया, जिसके प्रथम दिवस पर रेलवे स्टेशन पाकुड़ पर नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउड़ी,राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू,डीआरएम हावड़ा संजीव कुमार,उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर,अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल सहित हावड़ा मंडल के सभी वरीय पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पाकुड़ के नागरिक उपस्थित थे। लोगों का उत्साह चरम पर था।चहुओर भारत माता की जय,वंदे मातरम,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद,बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद का जय घोष हो रहा था।पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर भारी उत्साह का माहौल था।मोदी जी की चर्चा जोरों पर थी,सभी के मुख से प्रधानमंत्री मोदी जी और बाबूलाल जी की तारीफें हो रही थी।लोग गदगद थे।प्लेटफॉर्म संख्या दो पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी होते ही ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय,सचिव राणा शुक्ला के नेतृत्व में इंजन के समक्ष नारियल फोड़कर पुष्प अर्पित किया गया साथ ही उक्त ट्रेन के चालक एच•एस•चाकी, उपचालक ए•के•मंडल तक सहित संरक्षक अमित कुमार चौधरी को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र प्रदान उनका नागरिक अभिनंदन भव्य स्वागत के साथ किया गया। स्वागत के उपरांत गार्ड एवं ड्राइवर खुशी से फुले नहीं समा रहे थे।उन्होंने भी ईजरप्पा सहित पाकुड़ के आम जनमानस का धन्यवाद किया।तदोपरांत मंचासीन अतिथियों ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया,प्लेटफार्म पर उपस्थित अपार मानस ने ट्रेन पर पुष्प फेंक कर उसका स्वागत किया और प्रथम दिन ही बड़ी संख्या में पाकुड़ से यात्रियों ने भी सफर का श्री गणेश किया।
मौके पर अनुग्राहित प्रसाद साह,अमृत पाण्डेय, संजीव कुमार भगत,विवेकानंद तिवारी,जगत नारायण उपाध्याय,जयप्रकाश यादव,अनिकेत गोस्वामी,सुशील साहा,मंजूर आलम,सादेकुल आलम,प्रवीण मंडल,बहादुर मंडल,अरुण चौधरी पंकज कुमार साह,मनोरंजन सरकार,सदानंद रजवार,अक्षय मंडल,सीताराम सिंह,मनीष पाण्डेय,आलिम शेख मौजूद थे।