नाला विधानसभा के अफजलपुर में नेत्र जांच शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए आजसू के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र महतो
जामताड़ा: स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर नाला विधानसभा के अफजलपुर में आजसू के केंद्रीय महासचिव सह नाला विधानसभा से आजसू के कद्दावर, शिक्षाविद ,वरिष्ठ ,कर्मठ नेता माधव चंद्र महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।आपको बता दें स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें दर्जनों की संख्या में गरीब असहाय लोगों के नेत्र का परीक्षण किया गया ।बताते चलें पश्चिम बंगाल के रानीगंज आई हॉस्पिटल से नेत्र जांच के लिए डॉक्टर्स आए हुए थे। वही मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माधव चंद्र महतो ने स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर सभी को स्वामी विवेकानंद के बताए हुए मार्ग पर चलने की लिए प्रेरित किया एवं नेत्र जांच शिविर के आयोजक मंडली को साधुवाद दिया।