उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिला भू अर्जन विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
*◼️ सभी परियोजनाओं की हुई समीक्षा; रैयतों को नियमानुसार शीघ्र मुआवजा भुगतान हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश – उपायुक्त*
*◼️अनावश्यक रूप से रैयतों को कार्यालय का चक्कर न लगाएं अधिकारी – उपायुक्त*
*◼️ फाइल को जल्द निपटाते हुए संबंधित कार्यालय को करें अग्रसारित – उपायुक्त*
आज दिनांक 12.01.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला भू अर्जन विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा भू अर्जन से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन, भूमि की विवरणी, कुल परियोजना, भू अर्जन पूर्ण परियोजना, भुगतान की जा रही परियोजना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि कार्यालय में अनावश्यक रैयतों का चक्कर न लगाएं साथ ही कहा कि एक ही जगह पर लंबे समय तक फाइल नहीं रुकनी चाहिए, सम्बन्धित कार्यालय प्रधान फाइल संबंधित कार्य को 02 दिनों के अंदर निपटाते हुए अग्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जवाबदेही को सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि एडीबी संपोषित गोविंदपुर साहेबगंज पथ परियोजना में कुल 2740 रैयतों में से 2567 रैयतों का भुगतान हो चुका है। जामताड़ा करमाटांड़ लहरजोरी परियोजना में कुल 4081 रैयतों में से 1532 का भुगतान हुआ है। बेवा बाईपास पथ परियोजना में कुल 179 परियोजना में 52 का भुगतान हुआ है। जामताड़ा जेल रोड पथ परियोजना में कुल 122 रैयतों में 63 का भुगतान हुआ है। धतुला मोड़ से नाला परियोजना में कुल 2019 रैयतों में से 350 का भुगतान हुआ है। अंगुठिया मोड़ से बाबूपुर में प्राप्त 10 मौजा का अधिघोषणा किया गया है, प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। जामताड़ा बीरग्राम निरसा में अधिघोषण किया गया है। जामा- जामताड़ा- रूपनारायणपुर पथ (आरओबी) परियोजना में कुल रैयत 275 में 207 का भुगतान हो चुका है। जामताड़ा कंबाइंड बिल्डिंग पथ परियोजना में अधिघोषणा की कार्रवाई की जा रही है। जामताड़ा तिलाबाद से लादना डैम, विद्यासागर लोहारंगी एवं नारायणपुर करमदहा पथ सहित नारायणपुर पथ एवं तरनी चिरुडीह पबिया पथ परियोजना आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा एनएच 419 के पथांश अंतर्गत चितरंजन में आरओबी निर्माण, मोहनाबांक से नाला पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, नाला से अफजलपुर पथ, एडीबी बुटबेरिया से लोधरिया पथ के अलावा अन्य सभी परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने संचालित परियोजनाओं में रैयतों के मुआवजा भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए नियमानुसार जल्द से जल्द इस पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने हाईकोर्ट में लंबित मामले, मुआवजा भुगतान हेतु वांछित कागजात अप्राप्त मामलों सहित वंशावली प्रमाण पत्र अप्राप्त एवं नावल्ड मृत मामलों सहित अन्य कारणों की जानकारी लेते हुए सभी अड़चनों को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी का भी हकमारी नहीं होना चाहिए। जिन रैयतों का वंशावली प्रमाण पत्र नहीं मिला उसका वंशावली प्रमाण प्राप्त करते समय नियमानुसार मुआवजा भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश मंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल श्री विजय अग्रवाल, संबंधित अंचल अधिकारी के अलावा कार्यालय कर्मी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।