*जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम द्वारा बताया गया की भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना देख रहे 12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी है। भारतीय वायु सेना ने अग्निवीरवायु (01/2025) का नोटिफिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द ही इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।*
*भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु के रूप में IAF में शामिल होने के लिए 17 जनवरी 2024 से चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 06 फरवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।