उपायुक्त की अध्यक्षता मे गोड्डा अनुमंडल अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंड के साथ मनरेगा एवं आवास योजना का आहूत मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
आज दिनांक 12/04/2023 को डीआरडीए सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में डीआरडीए अंतर्गत मनरेगा, पीएमएवाई जी एव अबुआ आवास योजना की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
बिंदुवार की गई समीक्षा
उपायुक्त द्वारा मनरेगा की समीक्षा करते हुए एवरेज स्कीम पर विलेज, कार्यदिवस सृजन, योजनाओं की पूर्णता, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, एरिया ऑफिसर, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, पोषण वाटिका, पीएम आवास ग्रामीण का बारी बारी से समीक्षा किया गया। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार दें ताकि पलायन रुके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित हो।
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को मनरेगा संचालित योजनाओं का नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य के साथ ही उसमें तेजी लाने एवं जल्द पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा बिरसा कूप संवर्धन योजना के तहत जिला के निर्धारित कुल लक्ष्य 2181 के विरुद्ध स्वीकृत किए गए 2074 की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप एवं नियमानुसार कार्य पूर्ण को लेकर दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत गोड्डा अनुमंडल के बसंतराय, गोड्डा, पथरगामा, पोड़ैयाहाट एवं सुंदरपहाड़ी प्रखंड में फेज 1 एवं 2 के तहत कुल लक्ष्य 381 वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान के निर्माण हेतु आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने निर्देश दिया। वहीं बैठक में इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास के कुल लक्ष्य, प्रथम एवं द्वितीय किस्त का भुगतान, पूर्ण आवास की समीक्षा की गई एवं द्वितीय किस्त के भुगतान एवं गैप आदि को सुधारने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
अबुआ आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन कार्य की हुई समीक्षा
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों में गोड्डा अनुमंडल में प्राप्त कुल 77561आवेदनों (सरकार आपके द्वार पोर्टल के अनुसार) की समीक्षा की इस बाबत संबंधित विभाग के पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी आवेदनों का सत्यापन पंचायत स्तरीय समिति के द्वारा कराया जा चुका है।