उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस 2024 के आयोजन हेतु आहूत बैठक संपन्न
*◼️ मुख्य समारोह स्थल सहित समाहरणालय एवं अन्य स्थलों में की जा रही तैयारियों की हुई समीक्षा; साफ सफाई सहित अन्य जरूरी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को मिला निर्देश*
*◼️ विभाग द्वारा निकाली जाने वाली झांकी सुंदर और आकर्षक हो; इसे सुनिश्चित करें – उपायुक्त*
*◼️ स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उनके आवास पर गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर किया जायेगा सम्मानित*
*◼️ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आम नागरिकों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का गांधी मैदान में होगा आयोजन*
◼️ *जिला पुलिस बल, आईआरबी सहित विभिन्न विद्यालयों के 14 प्लाटून होंगे पैरेड में शामिल; गणतंत्र दिवस के अवसर पर 14 विभागों के द्वारा निकाली जाएगी आकर्षक झांकी*
आज दिनांक 11.01.2024 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस 2024 के आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा किया गया।
*विभिन्न बिंदुओं पर किया गया विमर्श; संबंधित को दिया गया निर्देश*
बैठक में गणतंत्र दिवस के पूर्व तैयारियों, साफ सफाई, पैरेड, झांकी, मुख्य समारोह स्थल की रंगाई पुताई, झंडोतोलन, प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर अधिकारियों संग विमर्श किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*झंडोतोलन का समय किया गया निर्धारित*
बैठक में सर्वसम्मति से झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया जो इस प्रकार है :-
गांधी मैदान – प्रातः 09:00 बजे
समाहरणालय – प्रातः 10:10 बजे
पुलिस अधीक्षक कार्यालय – प्रातः 10:15 बजे
जिला परिषद – प्रातः 10:25 बजे
उपायुक्त न्यायालय – प्रातः 10:55 बजे
अनुमंडल कार्यालय – प्रातः 11:00 बजे
एसडीपीओ कार्यालय – प्रातः 11:05 बजे
साइबर थाना – प्रातः 11:15 बजे
वन प्रमंडल कार्यालय – प्रातः 11:25 बजे
*21 से 24 जनवरी तक होंगे पैरेड पूर्वाभ्यास*
पैरेड पूर्वाभ्यास 21 से 24 जनवरी तक होंगे, जिसमें नियमित जिला बल के 02 प्लाटून (महिला/पुरुष), आईआरबी, झिलुवा के एक प्लाटून होम गार्ड के 02 प्लाटून के अतिरिक्त सेंट एंथोनी स्कूल, डीएवी का एनसीसी, डीएन एकेडमी, सेंट जोसेफ स्कूल, एडवर्ड स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुलाडीह, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय जामताड़ा के एक एक प्लाटून भाग लेंगे। अंतिम दिवस फुल ड्रेस में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में रिहर्सल किया जायेगा।
*व्यवस्थित तरीके से सभी चीजों को दुरुस्त करें*
वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों से विमर्श करते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल एवं समाहरणालय के साथ ही शहर की साफ-सफाई, रंग रोगन, प्रतिमाओं की साफ सफाई, माल्यार्पण व्यवस्था, गांधी मैदान में गड्ढों की भराई, पेयजल की व्यवस्था, साउंड सिस्टम की सुदृढ़ व्यवस्था, समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं अग्निशमन दल की प्रतिनियुक्ति आदि के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित करें।
*सभी तैयारियां ससमय पूर्ण हों*
वहीं उन्होंने गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के सभी प्रमुख सड़कों, गलियों और नालियों की साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिन पदाधिकारियों को जो दायित्व मिला है, उसका निर्वहन निष्ठापूर्वक सुनिश्चित करेंगे।
*सुसज्जित और आकर्षक झांकी हो*
वहीं बैठक में 14 विभागों के द्वारा झांकी प्रदर्शन का निर्णय लिया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, डीआरडीए, पीएचईडी, वन, कृषि आत्मा, आपूर्ति, पुलिस, जेएसएलपीएस, परिवहन, समाज कल्याण, नगर निकाय, उत्पाद एवं अग्निशमन विभाग झांकी निकालेंगे। उपायुक्त ने झांकी निकालने वाले विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करेंगे कि झांकी सुसज्जित, आकर्षक और अच्छा संदेश देने वाला हो ताकि लोगों में उसका सकारात्मक प्रभाव पड़े। वहीं झांकी हेतु आवश्यकतानुसार वाहन की व्यव्स्था जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।
*मेडिकल व्यवस्था गांधी मैदान में सुनिश्चित करेंगे*
मुख्य समारोह स्थल, गांधी मैदान में मेडिकल व्यवस्था हेतु सिविल सर्जन जामताड़ा को कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट, अतिविशिष्ट अतिथियों, महिलाओं एवं आम लोगों के लिए एंबुलेंस, स्ट्रेचर एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक दल, महिला चिकित्सक सहित की प्रतिनियुक्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने बताया की स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*निमंत्रण कार्ड से लेकर अन्य सभी सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने का निर्देश*
वहीं निमंत्रण कार्ड, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शराब आपूर्ति बंद रखने, मांस मछली की बिक्री बंद रखने, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित आगंतुकों के स्वागत, प्रशस्ति पत्र आदि सभी जरूरी व्यवस्थाएं को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बैठक में बताया गया कि, गांधी मैदान जामताड़ा में गणतंत्र दिवस के दिन अपराह्न में प्रशासन बनाम आम नागरिकों के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन किया जाएगा। वहीं संध्या में एसजीएसवाई सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता किया जाएगा, जिसमें सभी 118 सामुदायिक पुस्तकालयोंं किया जाएगा। इसके अलावा एल्डर्स क्लब में कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
*इनकी रही उपस्थिती*
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०प्र०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री राजीव कुमार मिश्र, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्रीमति ममता मरांडी, नजारत उप समाहर्ता श्री अबिश्वर मुर्मू, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, स्वयंसेवी संगठन के सदस्यगण सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।