नाला प्रखंड में स्थित कुलडंगाल देवलीश्वर बाबा धाम जाने वाली सड़क हुआ जर्जर ,लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी
संतोष कुमार, नाला जामताड़ा।
नाला प्रखंड के मुर्गाबनी –राजनगर के मध्य स्थित कुलडंगाल देवलीश्वर बाबा धाम के गेट के पास से मंदिर तक जाने वाली सड़क हुआ जर्जर,श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी उठाना पड़ रहा है और अभी चड़क पूजा अर्थात शिव गाजन का पूजा भी चल रहा है, इसलिए यहां देवलेश्वर बाबा धाम में लगभग कई हजारों श्रद्धालु पूजा करने तथा यहां दीपक जलाने आता है। जिससे लोगों की मनोकामना की पूर्ति होता है। देवलेश्वर बाबा धाम में मेला भी बैठाया जाता है जिससे बहुत ही ज्यादा भीड़ देखने को मिलते हैं, एवं बाबा धाम जाने का मुख्य रास्ता यही है। इसीलिए लोगों को खराब रास्ता रहने के कारण आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।लोगों ने सरकार से गुहार लगाया है कि इस रास्ता को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ,जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके। देवलेश्वर की स्थानीय लोगों का कहना है यह बाबा धाम जामताड़ा जिला के अंतर्गत बहुत ही पुराना प्रचलित मंदिर है ।यहां कई वर्षों से पूजा होते आ रहे हैं जिससे श्रद्धालुओं को काफी भीड़ देखने को मिलता है। अतः खराब रास्ता रहने के कारण यहां बहुत दिक्कत होता है इसलिए प्रशासन से यह रास्ता को जल्द से जल्द ठीक करने का व्यवस्था करने की मांग किया है।