1500 किलो डोडा पोस्त कुडू पुलिस ने किया बरामद, दो हिरासत में
फोटो
कुडू, लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र के कुडू रांची मुख्य पथ पर एन एच 75 हेंजला के पास एक चावल लदे ट्रक पर 74 बोरी कुल 1500 किलो डोडा पोस्त पुलिस ने किया बरामद। बताया जाता है की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में डोडा पोस्त कुडू के रास्ते जाने वाली है। थाना प्रभारी बिस्वजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में बीते रात्रि से रांची रोड में वाहनों को जांच की जाने लगी। इसी क्रम में ट्रक संख्या पीबी 11सीबी5370 में चावलो की बोरी के बीच डोडा पाया गया। कुल 74 बोरियो में भर भर कर डोडा है। कुल 1500किलो मात्रा बताई जा रही है। मौके पर से दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की डोडा रांची से पंजाब ले जाया जा रहा था। अब तक की सबसे ज्यादा डोडा यहां बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दे रही है।