कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला से लेकर प्रखंड कमेटी का रहा भरपूर सहयोग: हरिमोहन
कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित देशव्यापी जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम की सफलता पर जामताड़ा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी है मिश्रा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि इस कार्यक्रम में जो भीड़ जुटी थी उसमें सभी समुदाय के लोग शामिल थे चाहे हिंदू हो अल्पसंख्यक समुदाय हो आदिवासी समुदाय हो सभी लोग उनके और उनके टीम के प्रयास से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे थे उन्होंने दावा किया कि नुक्कड़ सभा के दौरान गांव गांव चौक चौक पंचायत पंचायत घूम कर उन्होंने और उनकी टीम ने लोगों को राहुल गांधी पर हो रहे अत्याचार और भाजपा द्वारा संविधान की हत्या किए जाने की बात का कार्यक्रम में जुटने की अपील की थी जिसका परिणाम है कि सभी समुदाय के लोग वहां पहुंचे उन्होंने यह भी कहा कि टीम के अलावा और किसी का उन्हें कोई सहयोग प्राप्त नहीं हुआ है कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित मंचासीन तमाम अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया है साथ ही इस कड़ी धूप में रोजा रखने के बावजूद जो अल्पसंख्यक समुदाय के लोग आए थे उन्हें और उनके अलावा तमाम समुदाय के उपस्थित लोगों के प्रति भी आभार जताया है मिश्रा ने बताया कि जामताड़ा जिला के जामताड़ा नाला कुंडहित फतेहपुर कर्माटांड़ और नारायणपुर प्रखंड से भी काफी संख्या में पार्टी समर्थक कार्यकर्ता और पार्टी विचारधारा से समानता रखने वाले व्यक्ति पहुंचे थे.