जामताड़ा जिला के विभिन्न समस्याओं को लेकर धनबाद कोल इंडिया के कार्यालय में बाघमारा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री ढुल्लू महतो जी के साथ सीएमडी साहब से मिलकर जामताड़ा जिले के व्याप्त समस्याओं को लेकर उनको अवगत कराया सीएमडी साहब ने समस्याओं से अवगत होकर कहा कि जामताड़ा जिला काफी पिछड़ा हुआ जिला है यहां के लोग काफी गरीब है इन लोगों को देखने वाला कोई नहीं है इन्होंने कहा कि जल्द मैं इन समस्याओं से जामताड़ा जिला वासियों को निजात दिलाऊंगा और ग्रीन जामताड़ा सुंदर जामताड़ा लोगों को जल्द देखने को मिलेगा