देवघर के खागा थाना के सामने कायदे -कानुन ताक पर रखकर दूकानदारों द्वारा नहीं लिया जा रहा है ₹1 तथा ₹2 सिक्का, प्रशासन बेखबर
देवघर: देवघर जिला के खागा थाना क्षेत्र में इन दिनों सारे कायदे -कानुन को ताक पर रखा जा रहा है। प्रशासन बेखबर।बताते चलें सुत्र के अनुसार इन दोनों ₹1 तथा ₹2 के सिक्के को देवघर जिला के खागा थाना क्षेत्र में दुकानदार लेने से इनकार कर रहे हैं। गौरतलब है कि खागा में थाना भी है। पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से सारे कायदे -कानुन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।पर प्रशासन बेखबर है।₹1 तथा ₹2 के सिक्के दूकानदारों द्वारा नहीं लिए जाने से आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।सूत्र बताते हैं कि पूरे देवघर जिला में ₹1 तथा ₹2 के सिक्का नहीं चल रहा है।ऐसे में इन मामलों को प्रशासन को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।इस संबंध में खागा थाना की पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं हो पाई।