गायत्री परिवार का वार्षिक समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न हुआ
जमशेदपुर । अपराह्न 4 00 बजे से *गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा* में नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ तथा प्रज्ञा महिला मंडल द्वारा वार्षिक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमे मुख्य अथिति के रूप में *देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष आदरणीय डॉ सुखनंदन सिंह तथा डॉक्टर दीपक कुमार जी* उपस्थित रहे । दीप प्रज्वल्लन तथा देव आवाहन के उपरांत न्वयुग्दल के जिला प्रतिनिधि *श्री प्रशांत कालिंदी जी* ने वर्ष 2023 के वार्षिक प्रतिवेद को प्रस्तुत किया। जिसके ऊपर *प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखण्ड़ के अपने उपजोंन समन्यक सर्व श्री जितेंद्र कुमार सचान, महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती रेखा शर्मा ,प्रह्लाद घोष* इत्यादि में अपने विचार रखे । तत्पश्चात *प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती जसवीर कौर* ने वर्ष 2024 के कार्ययोजना को प्रस्तुत किया । जिसे उपस्थित सभी परिजनों हर्ष ध्वनि के साथ स्वीकार किया ।वार्षिक कार्ययोजना में 12 जनवरी को युवा दिवस ,नेता जी सुभाष जयंती , भगवान परशुराम की जयंती तथा परमपूज्य गुरुदेव ,परम वंदनिया माता जी की जयंती मनाइ जायेगी । एक दिवसीय *राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ* जो 14 स्थानों पर संपन्न हो चुका है तथा अगले 10 स्थानों पर संपन्न करने की योजना है ।कुल 24 स्थानों पर यज्ञ संपन्न करने के पश्चात पूर्णाहुत्ति स्वरूप एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनाई जाएगी ।वर्ष 2024 में उपजोंन
स्तर पर महिला मंडल द्वारा *नारी सशक्तिकरण के क्रम में महिला सम्मेलन तथा शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी* के अभियान अंतर्गत एक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । *भारत सरकार तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार* के संयुक्त अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त समाज बनाने हेतु राज्य स्तरीय अभियान चलाया जाएगा । इस हेतु 21जनवरी 2024 को देवघर में प्रांतीय गोष्ठी आयोजित की जाएगी । पूर्व से नियमित चलने वाले कार्यक्रम जैसे रक्त दान शिविर ,प्याऊ शिविर ,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम , रक्षा बंधन ,श्रावणी महोत्सव ,नवरात्रि शिविर इत्यादि पूर्व की तरह आयोजित होते रहेंगे । देव संस्कृति विश्व विद्यालय से आईं देव कन्याओं ने दीप यज्ञ संपन्न कराया