आज दिनांक 26/12/2023 को कुंडहित प्रखंड फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का 1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सफल पूर्वक बैठक किया गया है। जिसमे प्रखंड के सभी डीलर एवं एसएचजी के सदस्य उपस्थित होकर इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए कसम खाया। इस बैठक मे परितोष राय, श्यामापद दास, सुशील सिंह, अदरी बस्की, मादुसूदन मंडल, राजेश वाउरी, कांचन मंडल, काजल मंडल, द्वारिका नाथ सेन, पवित्र माजी, चंचल मंडल,काजू मंडल, शांतिराम मंडल, गौत्तम पाल, सहित तमाम डीलर एवं एसएचजी के सदस्य उपस्थित थे। साथ ही आगामी 28/12/2023 को जिला बैठक मे भाग लेने का भी निर्णय लिया गया हैं।
कुंडहित प्रखंड फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का 1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सफल पूर्वक बैठक किया गया
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल