*तृणमूल काँग्रेस पार्टी सैकड़ों लोगों ने योगदान किया : -मो0 आसराफुल शेख( अधिवक्त)✍️✍️✍️💐💐💐 ============================ ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मो0 आसराफुल शेख (अधिवक्ता)* द्वारा पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया!आज दिनांक *24/12/2023 को समय 3:00 बजे लिट्टीपाडा़ विधानसभा क्षेत्र के डांगापाडा़ फूटबाल मैदान में सुनिल मडै़या के साथ सैकड़ों यूवा कार्यकर्ताओं ने ममता दीदी के विचार धारा* से प्रभावित होकर *जिला अध्यक्ष मो0 आसराफुल शेख के नेतृत्व* में तृणमूल कांग्रेस पार्टी का *दामन थामा* और *जिला अध्यक्ष* ने पार्टी का झंडा देकर सभी *सदस्यों को गर्म जोसी के साथ पार्टी* में *योगदान* कराया! सभी सदस्यों ने पार्टी को *जन-जन तक* पहुँचाने का *संकल्प लिया!* लिट्टीपाडा़ विधान सभा क्षेत्र का विकास कोषो दूर है!अब टी0 एम0 सी ने ठाना हैं लिट्टीपाडा़ विधान सभा क्षेत्र का पिछडा़ हुआ कलंक को मिटाना हैं !उपस्थित – *साईमन मूर्मू(नेता)-महेशपुर विधान सभा क्षेत्र,जिला सचिव अब्दुल करीम ,जिला कोषाध्यक्ष ,मो0 आनिकुल इसलाम सुनिल मडै़या,जगदीश केवाट, स्टीफन टुडू, बाबू चांद ,सुरेश मडै़या,शिवधन मडै़या,राजकुमार रविदास ,साहब चंद हसदा,एमेली हसदा, मास्टर सोरेन ,होपना हासदा,गणेश माडै़या, कालिदास माडै़या, रविंद्र मडै़या, रामदेव मडै़या,हरीश मडै़या,मंगल टुडू, निर्मल पंडित,रामधन रविदास आदि ! मा माटी मानूष जिन्दाबाद,ममता दीदी जिन्दाबाद,जिला अध्यक्ष मो0 आसराफुल शेख जिन्दाबाद! धन्यवाद* !