रत्नम अपार्टमेंट, टेल्को
में “हर घर ध्यान” शिविर आयोजित
रत्नम-ऋषि कैंपस,प्रकाशनगर में रत्नम सोसाइटी की ओर से ,आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकरजी की शिष्या वन्दना सिंह जी के द्वारा ध्यान, सूक्ष्म प्राणायाम और योगा पर एक जागरूकता का कार्यक्रम किया गया।
कैंपस के लगभग 25 निवासियों ने इसका लाभ उठाया। इस शिविर में आसपास के विद्यार्थियों की उपस्थिति अधिक थी। इस कार्यक्रम के द्वारा बताया गया कि किस तरह हम लोग तनाव प्रबंधन कर सकते हैं और योग के द्वारा, ध्यान के द्वारा अपने अवांछित विचारों और भावनाओं पर नियंत्रण कर सकते हैं। ऐसा करने से ही हर व्यक्ति के अंदर की कार्य क्षमता बढ़ेगी और उस पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
समिति के कौंसिल सदस्य श्रीमती प्रिया चक्रबर्ती तथा वार्ड सदस्य श्रीमती मुकुल मण्डल के सौजन्य से कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। इस शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन में श्रीमती निर्मला राय,सुशीला देवी, मीरा राय,अंजली श्री वास्तव, रूबी सिन्हा, गिरिजा सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही।
धन्यवाद ज्ञापन तथा संयोजन श्री किशोर कुमार के द्वारा किया गया।