आजसू महासचिव माधव पहूंचे चंद्रपुर, सरकार आपके द्वार पर खड़ा किया सवाल
रांची: सोमवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह नाला विधानसभा से आजसू के कद्दावर ,जुझारू ,कर्मठ ,शिक्षाविद नेता माधव चंद्र महतो ने जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुद्राक्षीपुर पंचायत के चंद्रपुर गांव पहुंचे।जहां ग्रामीणों ने पेयजल, पेंशन,आवास सहित विभिन्न प्रकार के समस्याओं के बारे में अवगत कराया। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव माधव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार डंका पीट रही है सरकार आपके द्वार में जनता के ऑन द स्पॉट समास्या का समाधान हो रहा है तो समस्याओं का अंबार क्यों?कहा सरकार सर्वजन पेंशन योजना को लेकर खुब हल्ला कर रहे हैं तो चंद्रपुर सहित न जाने झारखंड में अनेकों साठ साल उम्र पार कर चूके पर अभी तक वैसे लोगों को पेंशन का लाभ नहीं मिलता है।कहा मुख्यमंत्री अबुआ आवास को लेकर भी खुब पीठ थपथपा रही है।कहा चंद्रपुर में समीरन बावरी सहित झारखंड के अनेकों लोगों को रहने के लिए रहने लायक आवास नहीं है।सभी लोगों को आवास मिलनी चाहिए।कहा साठ साल पर करने वाले सभी लोगों को पेंशन और गरीब लोगों को जल्द से जल्द आवास दे सरकार नहीं तो आन्दोलन करने को होंगे बाध्य।