आई एन डी आई ए 50 बार बैठक कर ले कुछ नहीं होने वाला है, देश की जनता ठान चुकी है बार-बार नरेंद्र मोदी जी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाना है: सत्यानंद झा बाटुल
रांची: कल होने जा रही दिल्ली में आई एन डी आई ए की बैठक पर राजनीतिक धमाशान शुरू हो गई है। आपको बता दे यह बैठक आई एन डी आई ए की चौथी बार होने जा रही है।उधर आरजेडी के लालू यादव कहते हैं कि 2024 में भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे ।इधर झारखंड में भी राजनीतिक धमाशान तेज हो गई है ।झारखंड सरकार में रह चुके पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा से भाजपा के कद्दावर, जुझारू, वरिष्ठ ,कर्मठ नेता सत्यानंद झा उर्फ बाटुल ने कहा कि आई एन डी आई ए अपना गठबंधन नाम को परिवर्तन कर आई एन डी आई ए किया। यह लोग चार बार किया 50 बार बैठक कर ले या कुछ भी कर ले ।इससे होने जाने वाला कुछ है नहीं। देश की जनता ठान चुकी है कि इस बार नहीं बल्कि बार-बार मोदी जी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।कहा कि वही आई एन डी आई के बड़े नेता राहुल गांधी हास्यास्पद जब बयान दे सकते हैं तो वैसे आई एन डी आई के बारे में क्या कहे?