ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर भूगोल विभाग के द्वारा शैक्षणिक -भ्रमण हेतु सेमेस्टर- वन और सेमेस्टर- 4 की लगभग 100 छात्राओं का चांडिल ले जाया गया. महाविद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर वीणा सिंह प्रियदर्शी ने हरी झंडी दिखाकर इस भ्रमण के लिए छात्राओं को रवाना किया तथा ज्ञान अर्जन हेतु छात्राओं को उत्साहवर्धन किया. प्राचार्या ने छात्राओं को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश देते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. विभाग अध्यक्ष डॉ पूनम रजक तथा प्रो दीप्ति ने चांडिल डाम के उपयोग, निर्माण, मिट्टी अपरदन, चट्टान संरचना, वनस्पति की जानकारी दी. चांडिल दम कंट्रोल रूम के श्री प्रवीण बीनसेंट बंदों ने छात्राओं को चांडिल दाम के कंट्रोल रूम के कार्यों, लिफ्ट के उपयोग एवं बांध निर्माण संबंधी जानकारी, पावर हाउस से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी. इस शैक्षिक- भ्रमण को सफल बनाने तथा विभिन्न कार्यों को संपादन में अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो अनामिका कुमार, वाणिज्य संकाय डॉ सुनीता, दर्शनशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति कुमारी तथा उर्दू विभाग की डॉक्टर फिरदौस का महत्वपूर्ण योगदान रहा