उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलगचुआ के अध्यक्ष बने सरफराज अंसारी और उपाध्यक्ष बनी सहेला बीबी
करमाटांड प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलगचुआ में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया।
जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम के आदेशानुसार एस एम सी के पुनर्गठन को लेकर विद्यालय परिसर में ग्रामीणों तथा अभिभावकों की बैठक अलगचुआ पंचायत के उपमुखिया इजराइल अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बी ई ई ओ सुखदेव यादव और पर्यवेक्षक के रुप में शिक्षक प्रेम नाथ तिवारी ,विद्या सागर ,अमरनाथ दास और सी आर पी मकसूद अंसारी और ललन कुमार उपस्थित थे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन गठन किया गया। इसमें 12 अभिभावक ,एक जन प्रतिनिधि ,एक छात्र प्रतिनिधि और प्रधानाध्यापक सहित कुल 16 सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें एस एम सी के अध्यक्ष के पद पर सरफराज अंसारी तथा उपाध्यक्ष के पद पर सहेला बीबी को चुना गया। संयोजिका के पद पर मलिका बीबी को चुना गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अभिभावक सदस्य के रूप में वसीमा बीवी, मोजाहिद मियां ,रिजवान अंसारी,सजदा खातून, कितवानो खातून ,सुलेमान अंसारी ,मुल्तान अंसारी यासमीन बीवी,जन प्रतिनिधि के रूप में सीमा खातून ,शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में मोहम्मद सगीर अंसारी चुने गए।
मौके पर बी ई ई ओ सुखदेव यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग के प्रावधान के अनुसार विद्यालय के विकास में बच्चों को छात्रवृत्ति ,मध्याह्न भोजन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कराने और गुणवत्ता शिक्षा दिलाने में विद्यालय प्रबंधन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा सदस्यों को बेहतर ढंग से विद्यालय संचालित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महीने में एक बार विद्यालय में सभी सदस्यों को बुलाकर बैठक करें ताकि संचालन में कोई परेशानी ना हो।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज किशोर दास ,जेई जमील अंसारी,अलीमुद्दीन अंसारी ,अजीमुददीन अंसारी ,कलीमुद्दीन अंसारी ,करीम अंसारी ,मंजूर आलम ,मुख्तार आलम ,रिजवान अंसारी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे। चुनाव में
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय थाना से पुलिस पदाधिकारी संजय साह और दंडाधिकारी के रूप में कनीय अभियंता जामील अंसारी उपस्थित थे।