अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा- मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्य धारा में शामिल करने का ऐतिहासिक कार्य हुआ, कांग्रेस में देश की एकता व अखंडता को खत्म करने की मानसिकता
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्य धारा में जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया गया है। देश के माननीय उच्चतम न्यायालय की तरफ से आज लंबी बहस के बाद केंद्र सरकार के फैसले को सही बताते हुए उच्चतम न्यायालय ने सरकार के साहसिक फैसले पर मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लगाने वाले फैसले का देश ने लंबे समय तक संताप झेला। जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हर देशभक्त भारतीय धारा 370 को हटाए जाने के पक्ष में था, परंतु तुष्टिकरण एवं वोटबैंक पॉलिटिक्स की पोषक कांग्रेस पार्टी ने धारा 370 हटाने का आखिरी दम तक विरोध किया। कहा कि धारा 370 के मामले में कांग्रेस की देश की एकता व अखंडता को खत्म करने की सोच स्पष्ट दिखाई देती है। गुंजन यादव ने कहा कि धारा 370 को निरस्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में शांति से विकास का रास्ता प्रशस्त हुआ है। जहां पर्यटन बढ़ रहा है। जिस लालचौक पर कभी तिरंगा लहराना मुश्किल होता था, आज वहां न सिर्फ शान से तिरंगा लहरा रहा है बल्कि सभी धर्म के प्रमुख त्यौहारों पर वहां उत्सव सा माहौल है। कहा कि यह वही दिन है जब 31 साल पहले लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए भाजपा ने कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए एकता यात्रा निकाली थी। 11 दिसंबर 1991 को बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी की अगुआई में निकली उस यात्रा के व्यवस्थापक के रूप में नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। एकता यात्रा के समापन पर डॉ मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराकर अखण्ड भारत की दिशा में अपने संकल्प को चरितार्थ किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्य धारा में शामिल करने का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
*कांग्रेस की गलतियों को पीएम नरेंद्र मोदी ने सुधारा: प्रेम झा*
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता प्रेम झा ने स्वागत करते हुए कहा कि 5 अगस्त, 2019 और आज की तारीख भारत के इतिहास में दर्ज की जाएगी जब कांग्रेस की संवैधानिक भूल को अंततः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सुधार किया है। यह सिर्फ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित शाह की दूरदर्शी सोच और शानदार रणनीति के कारण संभव हुआ है। इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हैं। राष्ट्र हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का ऋणी रहेगा।