झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ने सांसद धीरज साहू प्रकरण में भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी को घसीटने पर आपत्ति जताई और कहा कि कांग्रेस पार्टी से इसका कोई संबंध नहीं है यह किसी का व्यक्तिगत कृत्य हो सकता है जो की जांच का विषय है और जिसकी जांच चल रही है। भाजपा द्वारा इस प्रकरण में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि भाजपा को सिर्फ दूसरे की कमी दिखती है अपनी कमी नहीं दिखती है
। उनको अपने अतीत में झांकना चाहिए कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण रिश्वतखोरी में मोटी रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़े थे और उन्हीं के पूर्व मंत्री और सांसद छत्तीसगढ़ के स्वर्गीय दिलीप सिंह जू देव भी इसी तरह के प्रकरण में सलिप्त पाए गए थे। भाजपा अपने इन नेताओं के चाल चरित्र चेहरे को भूल रही है। भाजपा सरकार के नाक के नीचे से विजय माल्या और मेहुल चौकसी जैसे उनके व्यावसायिक मित्र लाखों करोड़ रूपया लेकर इस देश से फरार हो गए आज तक उसकी यह रिकवरी नहीं कर पाए। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के उद्योगपति मित्र गौतम अडानी के अहमदाबाद स्थित बंदरगाह से अरबो रुपए की ड्रग्स पकड़ी गई लेकिन रातों-रात उसको ठिकाने लगा दिया गया और उस पर कोई जांच नहीं बैठाई गई। गौतम अडानी के 20000 करोड़ विदेशी निवेश की जांच की मांग राहुल गांधी करते रह गए लेकिन आज तक उसकी जांच नहीं हुई और उसका खुलासा नहीं हुआ इसके उल्टे राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई उनका बंगला खाली करा दिया गया यही बीजेपी का डबल स्टैंडर्ड का आचरण है। इनको अपना दही खट्टा नहीं दिखता सिर्फ दूसरे का दही खट्टा दिखता है।भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली पहलवानों के साथ अनैतिक काम किया गया जिसका बकायदे पहलवानों ने सबूत भी दिया लेकिन आज तक भाजपा की केंद्रीय सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।भाजपा को सिर्फ दूसरे का भ्रष्टाचार दिखता है अपने नेताओं और अपने उद्योगपति मित्रों का भ्रष्टाचार नहीं दिखता है।
कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी भ्रष्ट आचरण का समर्थन नहीं करती है चाहे वह अपना हो या पराया हो।