जामताड़ा:कुंडहित के नगरी पंचायत के पंचायत सचिव परमेश्वर मुर्मू पर पीएम आवास का 13720 रूपए गबन करने का लगा आरोप, बीडीओ ने लिया संज्ञान
जामताड़ा: जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड के नगरी पंचायत से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।नगरी पंचायत अंतर्गत इनायतपुर गांव के विधान डोम ने पंचायत सचिव परमेश्वर मुर्मू पर पीएम आवास में 13720 रूपए गबन करने का आरोप लगाया है।इस मामले को लेकर विधान डोम ने कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यकाल में आवेदन देकर कानुनी कार्रवाई की मांग की है।विधान डोम बताते हैं कि वर्ष 2015-16 में उनकी दादी मुसुरी डोम को पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। जिसमें कुर्सी लेवल तक आवास बना।तभी उनकी दादी का आकस्मिक निधन हो गया।इसमें 31500 रूपए की निकासी किया गया था।उसके बाद आवास भी नहीं बना पाया हूं।लेकिन दुख की बात पंचायत सचिव परमेश्वर मुर्मू विचौलिया के माध्यम से पीएम आवास का मनरेगा के तहत 13720 रूपए गबन कर लिया।जिसका मनरेगा आईडी आईएफ/एआईवाई89251 है और आवास आईडी जेएच-12-002-020-007/14045 है।विधान डोम ने कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जामताड़ा उपायुक्त से मामले को संज्ञान में लेते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
क्या कहते हैं पंचायत सचिव
नगरी पंचायत के पंचायत सचिव परमेश्वर मुर्मू ने कहा कि वह नया-नया योगदान दिया है।राशी का एम आई एस हुआ है। लेकिन राशी की निकासी नहीं हुई है। उक्त राशि लाभुक को ही दिया जाएगा।
क्या कहते हैं बीडीओ
कुंडहित बीडीओ मोहम्मद जमाले रज़ा ने कहा कि इस मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।