जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने #SeniorVotersVoice अभियान के तहत जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 230, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ग्वालपिपला के 02 वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
आज दिनांक 30.11.2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने #SeniorVotersVoice अभियान के तहत 09-जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केंद्र संख्या-230, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्वालपिपला के 02 वरिष्ठ मतदाता श्री सुरेश महतो उम्र-81 एवं श्रीमती सुलोचना देवी उम्र-83 वर्ष को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने वरिष्ठ मतदाताओं से पहले एवं अब के वोटिंग अनुभव, मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के हित में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम आदि के बारे में उनके अनुभव को सुना एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के निमित 28 नवम्बर 2023 से 03 दिसम्बर, 2023 तक अलग-अलग दिनों में अलग-अलग विषय निर्धारित है। इस क्रम में दिनांक 30.11.2023 को जो बुजुर्ग नागरिकों (80+ आयु वर्ग) के मतदाता पंजीकरण हेतु निर्धारित है। जिसके लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस कोटि के सभी मतदाताओं के सूची में किसी प्रकार के संशोधन आदि के लिए उचित कार्रवाई किया जाना है।
वहीं इस कार्यक्रम के तहत उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री ममता मरांडी ने मतदान केंद्र संख्या-225 मध्य विद्यालय भरचंडी के वरिष्ठ मतदाताओ श्री बंकिम चंद्र राय (94) एवं श्रीमती विद्या देवी (85) को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
वहीं इस कार्यक्रम के तहत निदेशानुसार सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08 नाला एवं 09 जामताड़ा के द्वारा भी वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
मौके पर निर्वाचन शाखा के प्रधान सहायक श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।