बिहार में शराबबंदी सर्वे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आजसू नेता माधव चंद्र महतो ने हमला बोला
जामताड़ा: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर सर्वे करायेंगे।इसमें देखा जाएगा शराबबंदी के पक्ष में कितनी जनसंख्या है और विपक्ष में कितनी?इसको लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना प्रभारी व नाला विधानसभा के कद्दावर, कर्मठ ,जुझारू, शिक्षाविद नेता माधव चंद्र महतो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।श्री महतो ने कि इतने दिन बाद शराबबंदी पर सर्वे का विचार आना कई ओर इशारा करता है।कहा अगर शराबबंदी नीति अच्छी थी तो फिर सर्वे कराने की क्या जरूरत थी। शराबबंदी पर सर्वे करने के बाद फिर से इस नीति को लागू करना या ना करना ये दोनों अधर में लटकना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हीन मानसिकता का परिचायक है।जो दर्शाता है कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय कहीं ना कहीं सही नहीं है।