सफलता की कहानी
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत करमाटांड़ के सुब्दीडीह पंचायत में आयोजित शिविर में बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत कई लाभुकों को कैंप में स्वीकृति पत्र मिलते ही खिल उठे चेहरे
हेमंत सरकार हमनी के कुआं देले हय, गहूँ, सरसों, सब्ज़ी सब लगाबो, खाना पीना सब ठीक से होेतो, रोजगार करेबो ठीक से, जाल बच्चा के अच्छा से पढ़ाबो। हेमंत सरकार के एकरा ले धन्यवाद दे हियो” – लाभुक, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन
कूप मिलने से सिंचाई की राह होगी आसान
राज्य सरकार आम लोगों के बेहतरी के लिए कई सारी कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है। सरकार का मकसद है कि राज्य के आमजनों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले ताकि वो अपना जीवन स्तर को बेहतर कर सकें, इसके लिए सरकार बिना किसी भेदभाव के आमलोगों के हित में योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही। लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिल सके एवं एक भी अहर्ताधारी लाभुक लाभ से वंचित नहीं हो इसके लिए आगामी 26 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोगों की समस्याओं का निष्पादन किया जा रहा है एवं योग्य लाभुकों को उनकी रुचि एवं अहर्ता के अनुसार योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
यहां की मिट्टी के कम उपजाऊ होने एवं सिंचाई की पर्याप्त सुविधा न होने से लोग कृषि कार्य में रुचि नहीं दिखाते हैं, ऐसे में सरकार के द्वारा बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है।
दिनांक 25.11.2023 को जिले के करमाटांड़ प्रखंड के सुब्दीडीह पंचायत में।आयोजित शिविर में जैसे ही लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत योजना का स्वीकृति पत्र मिला, सभी लाभुकों के चेहरे पर मुस्कान आ गया। सभी ने एक सुर में इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया।
लाभुकों ने कहा कि *”हेमंत सरकार हमनी के कुआं देले हय, गहूँ, सरसों, सब्ज़ी सब लगाबो, खाना पीना सब ठीक से होेतो, रोजगार करेबो ठीक से, जाल बच्चा के अच्छा से पढ़ाबो। हेमंत सरकार के एकरा ले धन्यवाद दे हियो”*
वहीं दूसरे लाभुक ने कहा कि *”हेमंत सरकार हमरा खातिर सोच रहले, हमनी सब के योजना के लाभ मिललै, सब्जी, आलू प्याज ई टा सब लगाबे और आगे बढ़बे।”*
सरकार एवं प्रशासन का उद्देश्य है की कैंप के माध्यम से शत प्रतिशत लाभुकों को योजना से जोड़ा जाय, कोई भी लाभुक लाभ से वंचित न रहे।