समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई एवं प्रस्तावना का पठन किया
हमारा संविधान लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी एवं देश की एकता व अखंडता का प्रतीक है- उपायुक्त
उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों को दीं संविधान दिवस की शुभकामनाएं; बोले – संविधान के सिद्धांतों को परिपूर्ण करने के लिए मिलकर कार्य करने की है आवश्यकता।
आज दिनांक 26.11.2023 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) के द्वारा समाहरणालय संवर्ग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई।
मौके पर उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने सभी को शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि संविधान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य संविधान के प्रति सचेत करना, समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना है साथ ही संविधान में व्यक्त मूल्यों और सिद्धांतो के प्रति नागरिकों को दोहराना और पुनः उन्मुख करना एवं लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सही भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करना है। आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ था, उस दिन से ही हम इस तिथि को संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं। संविधान हमारे लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी एवं मार्गदर्शक है। सही मायने में यह हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संविधान के मूल उद्देश्यों का बार बार पठन करने से ही उसके मूल मंत्र का हम अपने व्यवहार एवं दिनचर्या में पालन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपने मौलिक दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन करने का संकल्प लें।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि संविधान के सिद्धांतों को परिपूर्ण करने के लिए सरकार, प्रशासन के साथ साथ समस्त जनता को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने कहा कि हम सभी पूरी ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से कार्य करें, ताकि आम नागरिकों को सहज एवं सुलभ रूप से योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
*संविधान दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंड, अंचल एवं नगर निकाय सहित सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान के द्वारा प्रस्तावना का पठन किया गया।*
*इनकी रही उपस्थिति*
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ० गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम सहित समाहरणालय संवर्ग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।