बिहार का एक लकड़ी माफिया नाला के एक वरीय पदाधिकारी को अवैध कारोबार का अवैध वसूली भेजता है: वीथिका झा
रिपोर्ट: निजाम खान
जामताड़ा: भाजपा नेत्री विथिका झा का बहुत बड़ा सनसनी खेज बयान सामने आया है। उन्होंने कहीं कि नाला के रानाकुड़ा घाट होते हुए हर तरह के अवैध व्यापार होता है।बता दें रानाकुड़ा घाट पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला के होसेनपुर से सटा हुआ है।भाजपा नेत्री हर तरह के अवैध व्यापार में से मुख्य रूप से लकड़ी,गांजा, बालू,पशु का अवैध व्यापार होता है।कही कि यह अवैध कारोबार का व्यापार पश्चिम बंगाल से झारखंड के जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड के रानाकुड़ा घाट कुंडहित प्रखंड के बाबुपुर होते हुए बिहार के भागलपुर में चलता है।कही इस अवैध कारोबार में पैसा उगाही के लिए एक लकड़ी माफिया को रखा गया है।वहीं पैसा वसूल कर नाला के एक वरीय पदाधिकारी को देते हैं।कही कि कारोबार पर कोई अंकुश नहीं। अंकुश होगा भी कैसे? क्योंकि नाला के एक वरीय पदाधिकारी मालामाल जो हो रहे हैं।भाजपा नेत्री विथिका झा खुली चुनौती देते हुए कहीं कि केंद्रीय स्तर से जांच की जाए तो दुध का दुध पानी का पानी हो जाएगा।कही अगर मेरी बात गलत साबित हो जाए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगी।भाजपा नेत्री ने कही कि पूर्व में बिहार के एक लकड़ी माफिया के बारे में वरीय पदाधिकारी से शिकायत की गयी थी कि लकड़ी का बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है।इस पर रोक लगाई जाए और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाए।कही कि तब वरीय पदाधिकारी ने कहा था कि उक्त व्यक्ति एसपी सरेंडर है।तब वरीय पदाधिकारी को बताया गया था कि उक्त व्यक्ति एसपी सरेंडर है अपने राज्य बिहार में लकड़ी का कारोबार करें।कही दूसरी बात एसपी सरेंडर के आड़ में बड़े पैमाने पर लकड़ी का अवैध कारोबार कहां तक सही है? जीवन यापन के लिए थोड़ा मात्रा में व्यावसाय ठीक है,व भी अपने राज्य बिहार में झारखंड में नहीं। बहरहाल जो भी हो भाजपा नेत्री के इस बयान से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है।लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं कि आखिर नाला का एक वरीय पदाधिकारी कौन है? हालांकि मामला अब जांच का विषय बन गया है।मामले की जांच होनी चाहिए कहने से इंकार नहीं किया जा सकता है।