उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज करमाटांड़ प्रखंड के सुब्दीडीह पंचायत में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण
शिविर का उठाएं लाभ, दूसरों को भी करें प्रेरित – उपायुक्त*
कई लाभुकों के बीच उपायुक्त ने परिसंपत्ति का किया वितरण*
अपने बच्चों को दें अच्छी शिक्षा – उपायुक्त
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन आज दिनांक 25.11.2023 को जिला अंतर्गत करमाटांड़ प्रखंड के सुब्दीडीह पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने किया।
*स्टॉल का बारी बारी से किया निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश*
करमाटांड़ प्रखंड के सुब्दीडीह में आयोजित शिविर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी स्टालों का बारी बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी से स्टॉल में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने फोकस्ड एरिया के तहत अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, विभिन्न प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले, आयुष्मान कार्ड, वन पट्टा से जुड़े आवेदन को प्राथमिकता के तौर पर संग्रहण करने का निर्देश दिया। साथ ही फोकस्ड एरिया के अतिरिक्त बेनेफिसियरी ओरिएंटेड योजनाओं यथा सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, श्रमाधन पोर्टल पर श्रमिक पंजीकरण सहित अन्य योजनाओं के आवेदन को लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को आच्छादित करने एवं उनकी अन्य समस्याओं पर भी आवेदन लेकर त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक प्रयास करें।उपायुक्त ने कहा कि स्टॉल में आने वाले लोगों को योजनाओं की जानकारी दें, लोग कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं, उसकी सारी जानकारी विस्तार से बताएं।
*सरकार व प्रशासन आपके द्वार तक आई है, इसका लाभ उठाइए – उपायुक्त*
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन आपके द्वार तक आई है, इसका लाभ उठाइए। सरकार आमजनों के हित को ध्यान में रखकर अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लाई है, इसका लाभ आप लोग जरूर उठाएं।
*जरूरतमंदों को मिले योजना का लाभ*
वहीं इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्वयं भी योजना का लाभ लें साथ ही अगर आपके नजर में कोई व्यक्ति वैसे हैं जिन्हे अभी तक लाभ नहीं मिला है, उन्हें भी बुलाकर लाभ दिलवाएं, ताकि जरुरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिल सके। पंचायत में कैंप लगाने का यही उद्देश्य है कि बिना किसी कार्यालय का चक्कर लगाए योजना का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा अवसर है जब आपको सरकार द्वारा आपके गांव में आकर योजना का लाभ दिया जा रहा है। बिना संकोच के इसका लाभ उठाएं एवं अपने आस पास के लोगों को भी प्रेरित करें साथ ही कहा कि किसी भी तरह की शिकायत संबंधित स्टॉल पर जाकर करें एवं पावती लें, ताकि शिकायत को दूर किया जा सके। उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेती बागबानी से जुड़कर अपनी आय को बढ़ाएं सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं कृषि कार्य के बढ़ावा हेतु चलाई जा रही है, सब्जी लगाएं, फलों का उत्पादन करें और अच्छा मुनाफा कमाएं। वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि बेटा बेटी में भेदभाव न करते हुए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें।
*परिसंपत्ति का किया गया वितरण*
वहीं उन्होंने दिव्यांग बालक को ट्राइसाइकिल, कई लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना की स्वीकृति, सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति, जेएसएलपीएस के द्वारा ऋण का डेमो चेक, कंबल वितरण, केसीसी स्वीकृति आदि दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर बीडीओ करमाटांड़ श्रीमति नुपुर कुमारी, अंचल अधिकारी श्री सफी आलम, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।