विश्व बाल दिवस में बीपीएम प्लस टू बर्मामाइन्स के छात्र-छात्राओं को 20 मेडल प्राप्त हुए।
सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रन पार्क में माननीय विधायक श्री सरयू राय जी के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय बाल मेला 2023 में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीपीएम वर्मा माइंस के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कुल 20 मेडल प्राप्त किया जिसमें प्रथम स्थान में 1. राहुल कुमार झा (कुश्ती)
2. अभिषेक कुमार मिश्रा (बोरा रेस)
3. काजल कुमारी (गोली चम्मच रेस)
4. स्नेहा रानी (चित्रांकन)
और द्वितीय स्थान में 6 मेडल और तृतीय स्थान में 10 मेडल प्राप्त हुए। सभी खिलाड़ियों और प्रतिभागियों का स्वागत प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजीता गांधी के द्वारा जोरदार तरीके से विद्यालय के प्रांगण में किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने तहत दिल से माननीय विधायक श्री सरयू राय जी को धन्यवाद दिया है क्योंकि विश्व बाल दिवस का आयोजन बहुत ही सुंदर तरीके से करवाया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजीत गांधी ने कहा की बच्चों की हित के लिए हमारे विधायक जी ने बहुत ही अच्छा कार्यक्रम बच्चों के लिए किया विश्व बाल दिवस पर बाल मेला का आयोजन करवाया। स्कूल के फिजिकल टीचर मोना भूमिज कहा भी बहुत अच्छा योगदान रहा बच्चों के साथ बाल मेले में। विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापिका रंजीत गांधी , कुमुद ठाकुर, गोरी मैम, मोना भूमिज और अन्य उपस्थित थे।