जामताड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई करमाटॉड़ थाना कांड सं० 120/23 (फेरी वाला के साथ सामान एवं पैसा लुटने का मामला) का 2 घंटे के अंदर किया उद्भेदन । 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 1610 रु० एवं लुट का सामान बरामद।इस कार्रवाई में कर्माटांड़ थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव भी थे।