जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को ईपोशमशीन की मर्मती का खर्च उठाने में हो रही दिक्कत, संघ ने जताया विरोध
जामताड़ा: जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिनारायणपुर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मधुसूदन ने कहा कि उनको ईपोस मशीन ठीक करने में जिला मुख्यालय में अभिनय नमक ऑपरेटर को 3182 रुपया भुगतान करना पड़ा ।जिसका मेमो भी दिया गया है ।कहा ऐसे में अगर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा मशीन की मरमती का खर्चा उठाना पड़े तो जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इसका मरम्मती सहित रखरखाव का भुगतान सरकार करें ।वही मिली जानकारी के मुताबिक ईपोशमशीन के रखरखाव के लिए टेंडर निकलता है जिसमें प्रति महीना 1750 रुपया बताया जा रहा है कि दिया जाता है टेंडर को ।वहीं इस संबंध में फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवं जिला मीडिया प्रभारी देव कुमार साव ने कहा कि संघ इसका विरोध करती है। सरकार को ईपोशमशीन की मर्मती का भुगतान करना चाहिए साथ ही जो टेंडर इसका निकलता है उसको इस ओर ध्यान देना चाहिए ।ऐसे में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा मरम्मती का खर्चा उठाना बोझ उठाने जैसा है ।काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।