उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने स्वर्णरेखा गांधी घाट का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था संधारण का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
*श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरी, विधि व्यवस्था के संधारण में जिलेवासियों से सहयोग अपेक्षित… जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त*
जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर स्वर्णरेखा गांधी घाट का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। घाटों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, नगर निकाय, यातायात, विद्युत, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा घाट पर आने वाले सभी छठव्रती की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही कुछ जगहों पर ड्रोन के द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने छठ घाट पर आ रहे सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि वे स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दें और घाटों को स्वच्छ और साफ रखने का प्रयत्न करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सबकी सहायता और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।
इस अवसर पर सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।