पति ने अपनी पत्नी को गला घोट कर मार डाला, पुलिस जांच में जुटी
रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका मुंडा पट्टी में बुधवार की देर रात पति के द्वारा पत्नी की गला घोट कर मार दिया और बाइक लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पति सुनील सिंह पिता बियम सिंह निवासी तोपा कलोनी थाना कुजू ओपी जिला रामगढ़ अपनी पत्नी सावित्री देवी के बीच किसी दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध को लेकर हमेशा लड़ाई झगड़ा हुआ करता था। इसी दौरान देर रात पत्नी के विरोध करने पर पत्नी को गला घोट दिया। जिससे सावित्री देवी की मौत हो गई। हो हल्ला होने के बाद और पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया और जांच शुरू कर दी।