पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान बागान शाही रोड नंबर 9 एटीपी इंग्लिश हाई स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर एपीजी कलाम स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन ने मौलाना अंसार खान को फूलों की माला पहन कर जोरदार स्वागत किया। आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर बागान शाही रोड नंबर 9 एटीपी इंग्लिश हाई स्कूल में एनुअल प्रोग्राम रखा गया था। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान को बुलाया गया। इस प्रोग्राम में स्कूल के बच्चों के द्वारा स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रोग्राम में स्पीच कंपटीशन, ड्राइंग कंपटीशन, ड्रामा कंपटीशन, डांस कंपटीशन रखा गया। इस कंपटीशन में फर्स्ट, सेकंड, और थर्ड को कप, मेडल और सर्टिफिकेट बच्चों को दिया गया। आज के इस प्रोग्राम में एपीजे कलाम स्कूल के डायरेक्टर ताहिर हुसैन और एपीजे कलाम स्कूल की प्रिंसिपल रफत आर गेस्ट के रूम में शामिल हुए। जो बच्चे कंपटीशन में फर्स्ट सेकंड थर्ड आए थे विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान उन्हें कप, मेडल और सर्टिफिकेट देखकर नवाजा गया और प्रिंसिपल रफत आर ने स्कूल की तमाम टीचर्स को प्रोग्राम कामयाब करने पर मेडल पहनकर सम्मान किया। आज के इस प्रोग्राम में स्कूल के विद्यार्थी और उनके अभिभावक और तमाम टीचर शामिल हुए।