संस्था यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत के द्वारा बिरसा नगर ज़ोंन नंबर 8 मोची बस्ती में बाल दिवस के शुभ अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के बीच में मिठाई और पढ़ने-लिखने के समान का वितरण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष रीना सिंह सचिव रविकांत शर्मा महामंत्री सविता देवी नंदिनी सामान। सदस्य रुमा देवी सदस्य गौतम दास अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
हमारे संवाददाता की विशेष बातचीत में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह जी ने बताया कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। उनके हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास करना और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करना यही संस्था का लक्ष्य है।