गोलमुरी थाना अंतर्गत पुलिस लाइन में रहने वाली कांस्टेबल ललिता कुमारी (45) ने चौथे तल्ले से खुद कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजन उसे तत्काल टीएमएच ले गए, जहां इलाज के क्रम में है उसकी मृत्यु हो गई. घटना शुक्रवार सुबह 5.30 बजे की है. घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पुलिस लाइन में भी शोक का माहौल है. इधर घटना की सूचना मिलने पर सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. उन्होंने मृतका के पति, बच्चों व आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की. डीएसपी ने बताया कि ललिता कुमारी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी और घर में अकेली कमाने वाली थी. पति नशे का आदि है, जिस कारण वह डिप्रेशन में थी.